केकड़ी, 10 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में पांच दिन बाद बादलों ने एकबार फिर से अपनी चुप्पी तोड़ी। शनिवार को सुबह 11 बजे बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। जो दो बजे तक जारी रहा। इस दौरान कभी मध्यम तो कभी तेज बारिश हुई। बारिश से सापण्दा रोड, बोहरा कॉलोनी, तेलियान मोहल्ला, काजीपुरा, भट्टा बस्ती, जयपुर रोड पर जैन महाविद्यालय के सामने, कचहरी परिसर, तहसील परिसर, नगर परिषद, पंचायत समिति परिसर सहित कई स्थानों पर करीब घुटनों तक पानी भर गया। जिसके चलते वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के कारण तेली मोहल्ले में भी करीब तीन फीट पानी भर गया।

समुचित प्रबंध करने के दिए निर्देश शहर में बरसाती पानी की निकासी का समुचित प्रबंध नहीं होने से केकड़ी में बारिश के बाद पानी भरने की समस्या आम है। शनिवार को भी बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए। दोपहर बाद विधायक शत्रुघ्न गौतम ने आयुक्त बंटी राजपूत समेत नगर परिषद के अन्य कर्मचारियों को साथ लेकर छोटे तालाब सहित शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया तथा पानी की निकासी का समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बारिश के दौरान आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
ढाई इंच बारिश दर्ज जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी शहर में शनिवार को सुबह 8 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक 62 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण तालाबों, एनिकटों सहित अन्य जलाशयों में पानी की आवक हुई है। बारिश से नदी नाले फिर से उफान पर आ गए है, जिससे जिला मुख्यालय से कई गांवों का सम्पर्क कट गया है। बारिश से धून्धरी-बोगला मार्ग, उन्दरी-बोगला मार्ग व मीणों का नयागांव के पास स्थित रपट पर तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर धून्धरी-बोगला मार्ग पर रपट के दोनों और मिट्टी डालकर रास्ता बंद कर दिया है।