Friday, July 18, 2025
Homeक्राइम न्यूजईनामी योजना के नाम पर ठगी का आरोप, लक्की ड्रा के दौरान...

ईनामी योजना के नाम पर ठगी का आरोप, लक्की ड्रा के दौरान हुआ हंगामा, पुलिस ने इनाम में दिए जाने वाले वाहनों को किया जब्त, मौके से भागे आयोजक

केकड़ी, 23 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सरवाड़ थाना इलाके के जड़ाना गांव के निकट छापर वाले बालाजी मंदिर परिसर में रविवार रात को ईनामी योजना के लक्की ड्रा खोलने के दौरान जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने आरोप लगाया कि आयोजकों ने ईनामी कूपन में बड़े वाहन का लालच देकर लोगों से ठगी की है। जबकि लक्की ड्रॉ खोलने के दौरान मौके पर कूपन योजना के पंपलेट में दिखाए गए बड़े वाहन नहीं होकर छोटे वाहन मौजूद थे।
पुलिस पहुंची मौके पर सूचना मिलने पर सरवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर मौजूद वाहनों को जब्त कर लिया। सरवाड़ पुलिस ने उपहार स्वरूप दिए जाने वाला एक नया ट्रैक्टर, एक कार, बाइक व अन्य सामान को कब्जे में लिया है। जानकारी के अनुसार बालाजी मिष्टिका गौ सेवा समिति की और से ड्रा खोलते समय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद आयोजक मौके से भाग छूटे।
केकड़ी: सरवाड़ थाना पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहन।

इन उपहारों का दिया प्रलोभन उपहार योजना के तहत प्रति टोकन 299 रुपए निर्धारित कर कुल 311 पुरस्कार का ड्रा 21 जनवरी की रात के 9.15 बजे निकालना तय किया गया। जिसमें प्रथम उपहार ट्रेलर, जेसीबी या डंपर में से कोई एक, द्वितीय उपहार क्रेटा, स्कॉर्पियो या थार में से कोई एक, तीसरे उपहार में बलेनो, वेन्यू या ब्रेजा कार में से कोई एक, चौथे उपहार के रूप में एक फॉर्म ट्रैक्टर, पांचवें उपहार के रूप में एक मैसी ट्रैक्टर, छठे पुरस्कार के रूप में एक स्वराज ट्रैक्टर, सातवें पुरस्कार के रूप में एक क्विड कार, आठवें पुरस्कार के रूप में एक ऑल्टो कार सहित कुल 311 उपहार देने का लोगों को प्रलोभन देकर टोकन बेचे गए। उपहार योजना को लेकर केकड़ी, अजमेर जिले सहित आस-पास के जिलों के लोगों ने टोकन खरीदे।

जमकर हुआ हंगामा सूत्रों के अनुसार रविवार रात को लक्की ड्रा खोला जाना तय किया गया था। इसके लिए आयोजकों की ओर से छापर वाले बालाजी के स्थान पर बाकायदा टेंट व मंच सजाया गया। लक्की ड्रा खोलने के दौरान ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। उपहार योजना के आयोजक मौके से भाग छूटे। सूचना पर सरवाड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रा नए ट्रैक्टर, कार, बाइक आदि को अपने कब्जे में लेकर पुलिस थाने में लाकर खड़ा करवा दिया है।
केकड़ी: लक्की ड्रा के दौरान हंगामे की सूचना पर मौके पहुंची सरवाड़ थाना पुलिस।

एजेंटों ने लोगों को लालच देकर फंसाया लोगों को फंसाने के लिए आयोजकों ने अस्सी हजार कूपन बेचने वाले एजेंट को एक थार कार, पचास हजार कूपन काटने वाले एजेंट को एक वेन्यू कार, तीस हजार कूपन काटने वाले एजेंट को एक ऑल्टो कार व पंद्रह हजार कूपन काटने वाले को पल्सर बाइक देने का प्रलोभन दिया था। जिसके चलते इस उपहार योजना में कई लोग एजेंट बन गए। आयोजकों ने एजेंटों के माध्यम से जमकर टोकन काटे और करोड़ों रुपयों का कलेक्शन कर लिया।
सट्टे की श्रेणी में आता है टोकन बेचकर लाटरी के जरिए ड्रा निकालना न केवल कानूनी रूप से गलत है। बल्कि इसे सट्टे की श्रेणी में माना जाता है। केकड़ी जिले में इस तरह के ईनामी योजना के कूपन काटकर लोगों को लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी की जा रही है।

RELATED ARTICLES