केकड़ी, 05 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार के निर्देश पर नगर पालिका केकड़ी द्वारा चलाए जा रहे शहरी सेवा शिविर 2025 के आगामी स्थानों में संशोधन किया गया है। उपखण्ड अधिकारी व अधिशासी अधिकारी दीपांशु सांगवान ने बताया कि वार्ड संख्या 29 से 32 के लिए 6, 7, 8 व 9 अक्टूबर को कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के पास, वार्ड संख्या 33 से 36 के लिए 10, 11, 13 व 14 अक्टूबर को दण्ड का रास्ता स्थित सिखवाल छात्रावास एवं वार्ड संख्या 36 से 40 के लिए 15, 16 व 17 अक्टूबर को राजपुरा रोड स्थित पारीक संस्था में शिविर का आयोजन होगा।
केकड़ी पालिका क्षेत्र में शहरी सेवा शिविर के स्थानों में संशोधन, इस जगह लगेंगे आगामी शिविर

केकड़ी: नगर पालिका भवन का फाइल फोटो।