Thursday, August 28, 2025
Homeसमाजअंकित बने अध्यक्ष, सत्येन्द्र को सचिव एवं मोहित को कोषाध्यक्ष का जिम्मा

अंकित बने अध्यक्ष, सत्येन्द्र को सचिव एवं मोहित को कोषाध्यक्ष का जिम्मा

केकड़ी, 17 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड स्थित गौतम छात्रावास में शनिवार को गौतम समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गौतम युवा परिषद का गठन कर अंकित उपाध्याय को अध्यक्ष, सत्येन्द्र गौतम को सचिव, मोहित शर्मा को कोषाध्यक्ष, नरेंद्र, नरोत्तम, ओमप्रकाश रामपाली व पवन गौतम को उपाध्यक्ष, प्रियांशु को सह सचिव, आशीष व हनी शर्मा को मंत्री, आशुतोष को सह मंत्री, हिमांशु उपाध्याय को प्रचार मंत्री एवं ओमप्रकाश शर्मा, राजेश, मुकेश सदारा, प्रशांत भारद्वाज, दीपांकर शर्मा, लोकेश भट्ट, नवल किशोर मिश्रा व मुकेश हरपुरा को संरक्षक बनाया गया। कार्यकारिणी के गठन के बाद गौतम विकास समिति के सचिव नवल किशोर मिश्रा ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया।

RELATED ARTICLES