केकड़ी, 17 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। श्री मिश्री लाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी में मुख्य अतिथि अनिरुद्ध दुबे, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक, श्री मिश्रीलाल दुबे बालिका उच्च माध्यमिक अकादमी में मुख्य अतिथि डॉ. अविनाश दुबे, मनोज कुमार वर्मा, एम एल डी इंटरनेशनल एकेडमी केकड़ी में प्रधानाचार्य प्रतिभा दुबे एवं संगीता कुमावत ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया तथा राखी बांधकर रक्षाबंधन कार्यक्रम की शुरुआत की।

राखी बांधकर श्रीफल भेंट किया सर्वप्रथम भैया बहनों द्वारा अतिथियों के तिलक लगाकर राखी बांधी गई और श्रीफल भेंट किया गया। वक्ताओं ने रक्षाबंधन त्योहार के धार्मिक व सामाजिक महत्व के बारे में बताया। इसके बाद विद्यालय की बहनों ने सभी भैयाओ के तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा और मिठाई खिलाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसी के साथ सभी आचार्य एवं दीदियों के तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा गया और श्रीफल भेंट किया गया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।