Thursday, April 24, 2025
Homeशासन प्रशासनसहायक उपकरणों से दिव्यांगों का जीवन हुआ आसान, उपकरण वितरण शिविर में...

सहायक उपकरणों से दिव्यांगों का जीवन हुआ आसान, उपकरण वितरण शिविर में पूर्व चिन्हित 95 दिव्यांग हुए लाभान्वित

केकड़ी, 28 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं लायंस क्लब केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जयपुर रोड स्थित लायंस भवन में दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी मुख्य अतिथि एवं एमएलडी मेमोरियल संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे व श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संभागीय कोर्डिनेटर सुरेश मेहरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरुआत में अति​​थियों ने गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया।

केकड़ी: उपकरण वितरण शिविर के उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्जवलन करते एसडीएम सुभाष चन्द्र हेमानी।

दैनिक जीवन में होगा सुधार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इन उपकरणों से दिव्यांग व्यक्तियों के दैनिक जीवन में काफी सुधार होगा और वे अधिक स्वतंत्र हो सकेंगे। हमें दिव्यांगों को समाज का एक अभिन्न अंग मानना चाहिए और उनके अधिकारों का सम्मान करना चाहिए। हम सभी दिव्यांगों की मदद के लिए आगे आ सकते हैं, चाहे वह छोटा सा कार्य ही क्यों न हो। हमें दिव्यांगता के बारे में जागरूकता फैलानी चाहिए और लोगों को उनके प्रति सहानुभूति रखने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस तरह के शिविर समाज में दिव्यांगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें समर्थन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

30 जनवरी तक चलेगा वितरण शिविर इस दौरान निर्मला कोठारी कॉलेज सावर में 25 जून 2024, एमएलडी स्कूल केकड़ी में 26 जून 2024 एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ में 27 जून 2024 को आयोजित दिव्यांग चिन्हिकरण शिविर में चिन्हित दिव्यांगों को 19 ट्राईसाइकिल, 11 व्हीलचेयर, 5 बुजुर्ग छड़ी, 1 कृत्रिम हाथ, 38 कान की मशीन, 14 बैसाखी, 2 जयपुर फुट एवं 5 कैलिपर्स वितरित किए गए। उपकरण वितरण ​शिविर 30 जनवरी तक चलेगा।

RELATED ARTICLES