केकड़ी, 23 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को सावर कस्बे में विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया तथा तीन मिठाई एवं एक मसाले का सैम्पल लेकर लेबोरेटरी जांच के लिए भिजवाया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि इन दिनों दीपावली त्यौहार के दौरान मिलावट रोकने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।
कुल चार सेम्पल लिए जिला कलक्टर श्वेता चौहान के निर्देश पर बुधवार को फुड सेफ्टी टीम के सदस्यों ने सावर में केकड़ी रोड स्थित मिठाई दुकान से मिल्क केक, बस स्टैण्ड स्थित मिठाई दुकान से मावा मिठाई, सदर बाजार स्थित मिठाई दुकान से मावा मिठाई एवं परचूनी दुकान से मिर्च पाउडर का सेम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाया है।
टीम ने करवाई वीडियोग्राफी इस दौरान देवली मोड़ एवं केकड़ी रोड स्थित लगभग 10 दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग छूटे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय मोयल ने बताया कि टीम ने बंद दुकानों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करवा कर उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत नोटिस जारी करने की कार्यवाही शुरु की है। इसी के साथ टीम ने दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने एवं अच्छी क्वालिटी की सामग्री उपयोग में लेने के लिए पाबंद किया है।
कोटपा एक्ट के तहत काटे चालान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम ने सावर बस स्टैंड पर सावर्जनिक स्थान पर धूम्रपान करते पाए जाने पर कोटपा एक्ट के तहत पांच चालान काटे तथा वैधानिक चेतावनी प्रदर्शित नहीं पाए जाने पर तीन पान भंडार के चालान काट कर समझाईश की है।