Site icon Aditya News Network – Kekri News

बैंक से इक्कीस लाख रुपए का गबन करने के मामले में बैंक कैशियर का सहयोगी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

केकड़ी शहर थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 10 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने 21 लाख रुपए का गबन करने के मामले में बैंक कैशियर के सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि जयपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक रामबाबू कुमावत ने गत 11 अप्रैल 24 को सिटी थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 अप्रैल 24 को बैंक कैशियर सोनू धामुनिया समय पर बैंक नहीं पहुंचे। धामुनिया के मोबाइल पर कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ मिला।

घर से गायब मिला था कैशियर अन्य बैंक कर्मचारी ने धामुनिया के घर जाकर पता किया, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला। धामुनिया की ऑफिस दराज व दूसरी अलमारी खोलने पर उसमे कैश की चाबियां प्राप्त हुई। इस संबंध में बैंक के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया तथा उनके निर्देश पर अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में तिजोरी खोल कर देखी तो उसमें 21 लाख 29 हजार 961 रुपए 46 पैसे की राशि कम मिली। पुलिस ने बैंक प्रबंधक कुमावत की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में बैंक कैशियर का सहयोगी।

आईपीएल के सट्टे में गंवाई राशि पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में गठित विशेष टीम ने अनुसंधान के बाद गत दिनों सोनू धामुनिया को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान धामुनिया ने बताया कि उसने आईपीएल क्रिकेट मैचो के दौरान सट्टा लगाया था, जिसमे वह रुपए हार गया था। पूछताछ में उसने बैंक से गबन की गई राशि अपने जानकार को देने की बात स्वीकार की।

पुलिस कर रही राशि बरामद करने का प्रयास पुलिस ने सोनू धामुनिया के जानकार सत्यनारायण सैनी पुत्र मोहनलाल सैनी जाति माली निवासी ज्ञान विहार, मानसरोवर जयपुर ​को पकड़कर पूछताछ की तथा षडयंत्र में शामिल होकर बैंक से गबन राशि हड़पने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सत्यनारायण से पूछताछ कर गबन राशि बरामद करने का प्रयास कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी धोलाराम, कांस्टेबल तेजमल व पुखराज शामिल है।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

बीस दिन बाद भी नहीं लगा लापता बैंक कैशियर का सुराग, इक्कीस लाख रुपए के गबन का है आरोप

 

इक्कीस लाख रुपए के गबन का मामला, आरोपी बैंक कैशियर गिरफ्तार, सात दिन के रिमांड पर सौंपा

Exit mobile version