केकड़ी, 12 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जयपुर जोन की हाथोज ब्रांच से आए प्रसिद्ध ज्ञान प्रचारक संत रामसिंह बिष्ट ने कहा कि भक्ति केवल एक शब्द नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक सजग यात्रा है। यदि जीवन में भक्ति का समावेश हो जाए, तो जीवन की कठिन राहें भी सहज और सरल हो जाती हैं। वे सोमवार को अजमेर रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर आयोजित भक्ति पर्व समागम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सत्संग वास्तव में सुखों की खान है। संसार के समस्त सुखों का मूल सत्संग व सुमिरन में निहित है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भक्ति करने वाला व्यक्ति हमेशा सजग रहता है तथा मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहता है। इस आयोजन में केकड़ी, टांकावास, गुलगांव व धूंधरी ब्रांच के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।


