Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजपानी के तेज बहाव में बहे बाइक सवार की मौत, रपट को...

पानी के तेज बहाव में बहे बाइक सवार की मौत, रपट को पार करते समय संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

केकड़ी, 07 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ थाना इलाके के फतेगहढ़-सरसून्दा मार्ग पर रपट को पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहने से बाइक सवार एक जने की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सरवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार छीतर कुमावत पुत्र सूंडा कुमावत निवासी गोरधनपुरा उम्र 40 साल शनिवार शाम को सरवाड़ से घरेलु सामान लेकर अपने गांव जा रहा था।

घर पहुंचने से पहले हुई मौत सरवाड़ से गोरधनपुरा के बीच डाई नदी का बहाव तेज होने की वजह से छीतर कुमावत फतेहगढ़ होते हुए अपने गांव के लिए रवाना हुआ। फतेहगढ़ से गोरधनपुरा के बीच धानमा बांध की चादर चलने से रपट पर तेज पानी बह रह था। रपट को पार करते समय छीतर कुमावत स्लिप होकर बाइक सहित बह गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बचाव की कोशिश की।

केकड़ी: हादसे में मृत छीतर कुमावत।

ग्रामीणों ने बाहर निकाला शव पानी का तेज बहाव होने से छीतर बह कर दूर चला गया। ग्रामीणों ने लापता व्यक्ति की तलाश की। तलाशी के दौरान रपट से कुछ दूरी पर छीतर कुमावत का शव मिल गया। जिसे ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाला। सूचना पर सरवाड़ थाना प्रभारी सत्यवान सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

RELATED ARTICLES