Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजसड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एक अन्य घायल, पुलिस ने...

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एक अन्य घायल, पुलिस ने शुरू की जांच

केकड़ी, 30 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): टोंक जिलान्तर्गत मालपुरा कस्बे में सीताराम बगीची के समीप शनिवार को सड़क हादसे में केकड़ी निवासी एक जने की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खाती मोहल्ला, पुरानी केकड़ी निवासी रामअवतार खाती (60) पुत्र छगनलाल एवं सावर निवासी शिवराज खाती बाइक पर मालपुरा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक सामने की तरफ से आ रही बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनों जने घायल हो गए। हादसे के बाद एम्बुलेंस 108 की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा लाया गया।

मृतक रामअवतार खाती (फाइल फोटो)

परिजन को सौंपा शव अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद रामअवतार को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रामअवतार के परिजन मालपुरा पहुंचे। मालपुरा थाना पुलिस ने पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। रामअवतार के निधन की सूचना मिलते ही परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं पुरानी केकड़ी स्थित खाती मोहल्ला में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर जमा हुए लोगों ने शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया।

RELATED ARTICLES