केकड़ी, 25 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना इलाके में रविवार शाम को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दम्पति की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जाता है कि अजमेर-कोटा मार्ग पर खीरियां टोल नाके के पास गड्ढे को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांटी गांव निवासी बन्नालाल गुर्जर (45), पत्नी तारा देवी (40) और गांव की ही अन्य महिला शारदा (30) पत्नी जसराज गुर्जर रिश्तेदारी में मौत होने के चलते 20 किलोमीटर दूर सरसूंदा गांव गए थे।
गड्ढ़े को बचाते समय हुआ हादसा सरसूंदा से वापस गांव लौटते समय रविवार शाम 4 बजे बांटी से 7 किलोमीटर पहले खीरियां टोल नाके के पास एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों को भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सरवाड़ पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घायल तीनों जनों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नसीराबाद के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां घायल बन्नालाल की रास्ते में मौत हो गई। वहीं तारा देवी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घायल महिला का उपचार जारी घटना में घायल शारदा देवी का नसीराबाद अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। तीन बच्चों के सिर से उठा माता पिता का साया परिजनों ने बताया कि बन्नालाल और तारा देवी के तीन बच्चे हैं। जिसमें एक बेटा और दो बेटियां हैं। जिसमें से एक बेटा और बेटी की शादी हो चुकी है। बन्नालाल और तारादेवी ने घर पर कहा था कि शाम तक वापस आ जाएंगे। घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।