Tuesday, April 22, 2025
Homeसमाजवृहद जैन पाठशाला अधिवेशन में केकड़ी के बच्चों ने मारी बाजी, श्री...

वृहद जैन पाठशाला अधिवेशन में केकड़ी के बच्चों ने मारी बाजी, श्री नेमीनाथ जैन पाठशाला बनी राजस्थान की तीसरी श्रेष्ठ पाठशाला

केकड़ी, 26 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी गौरव बालाचार्य निपूर्णन्दीजी महाराज के सानिध्य में टोंक में वृहद जैन पाठशाला अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन में श्री नेमीनाथ जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी केकड़ी में संचालित श्री नेमीनाथ जैन पाठशाला के 50 बच्चों व अभिभावकों ने भाग लिया। जैन पाठशाला के संचालक राजेंद्र कुमार जैन ने बताया कि टोंक में आयोजित पाठशाला अधिवेशन में सम्पूर्ण राजस्थान से लगभग 30 पाठशालाओं के बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम में जैन दर्शन पर नाटक, सामूहिक नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

श्रेष्ठ पाठशालाओं का किया चयन मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य गतिविधियों के आधार पर श्रेष्ठ पाठशालाओं का चयन किया गया। जिसमें केकड़ी नगर में संचालित श्री नेमीनाथ जैन पाठशाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में पाठशाला सह संचालक रमेश कुमार रांटा, महावीर प्रसाद चौरूका व शिक्षिकाएं अलका कुहाड़ा, अरुणा बंसल, टीना गोयल, चंद्रकांता कुहाड़ा आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

 

RELATED ARTICLES