केकड़ी, 15 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रान्हेड़ा निवासी एक युवक की बीती रात पुराना कोटा रोड स्थित नेगड़िया पुलिया के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। देवली थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल बाबूलाल ने बताया कि बीती रात नेगडिया पुलिया के समीप बनास नदी के जल भराव क्षेत्र में एक युवक अचेतावस्था में पड़ा मिला। सूचना पर एम्बुलेंस 108 के जरिए उसे देवली के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जेब में रखे कागजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया।

परिजन को सौंपा शव मृतक की पहचान जेब में रखी पर्ची के आधार पर प्रान्हेड़ा निवासी नौरतमल साहू पुत्र महावीर साहू के रूप में हुई। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। बताया जाता है कि युवक किसी कार्यवश बाइक पर एलआईसी ऑफिस देवली गया था। वासस लौटते समय नेगडिया के समीप मिनी ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मिनी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।