Friday, July 18, 2025
Homeक्राइम न्यूजसूने मकान में चोरी कर रहे नकाबपोश बदमाशों ने जाग होने पर...

सूने मकान में चोरी कर रहे नकाबपोश बदमाशों ने जाग होने पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक घायल, प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रैफर

केकड़ी, 14 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सरवाड़ थाना क्षेत्र में देर रात एक घर में चोरी करने आए चोरों ने पड़ोसियों के जागने पर एक युवक को गोली मार दी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग के बाद दोनों नकाबपोश चोर मौके से भाग गए। परिजनों ने घायल युवक को सरवाड़ अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।

केकड़ी: गोली लगने से घायल युवक।

मौके पर पहुंची पुलिस सूचना मिलने पर सरवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य एवं पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चंपावत भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। डीएसपी संजय सिंह चंपावत ने बताया कि घटना बुधवार अलसुबह करीब दो से तीन बजे के बीच की है।

ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर सरवाड़ के माली मोहल्ले में स्थित एक सूने मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर दो अज्ञात नकाबपोश चोरों ने अंदर प्रवेश किया। इस दौरान पड़ोस में रहने वाली एक युवती जाग गई। युवती ने चोरों को देखकर शोर मचा दिया। नकाबपोश चोरों ने युवती को चुप रहने के लिए कहा, लेकिन युवती ने शोर मचाना जारी रखा। इस पर चोरों ने युवती पर तीन फायर भी किये, लेकिन युवती बच गयी।
केकड़ी: घटना के बाद मौके पर जमा भीड़।

मौके पर जमा हुई भीड़ शोर शराबे की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग जाग गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई। नकाबपोश चोरों ने भीड़ को देखकर लगातार कई राउंड फायर कर दिए। इस फायरिंग में मोहल्ले के गिरिराज माली के कंधे पर गोली लग गई। वहीं तेजू माली ने हिम्मत दिखाते हुए एक चोर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर ने खाली बन्दूक से तेजू माली के सिर में वार कर घायल कर दिया और मौके से भाग छूटा।
केकड़ी: मौके से साक्ष्य जुटाती एफएसएल टीम।

फॉरेंसिक टीम व एमओबी टीम ने जुटाए साक्ष्य वहीं गोली लगने से घायल हुए गिरिराज माली को सरवाड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर सरवाड़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम और एमओबी टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। डीएसपी संजय सिंह चंपावत ने बताया कि मौके से जिंदा कारतूस और कैच मिले हैं। जांच की जा रही है।

जयपुर रहते है परिवार के सदस्य जिस मकान में चोरी हुई उसका मालिक परिवार के साथ जयपुर में रहता है। चोरी की सूचना पर मकान मालिक परिवार के साथ सरवाड़ पहुंचा। मकान मालिक कन्हैयालाल ने इस संबंध में सरवाड़ पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ 20 हजार रुपए नकदी और चांदी के जेवरात चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

RELATED ARTICLES