Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजडम्पर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक...

डम्पर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक अन्य घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया अजमेर—कोटा राजमार्ग पर जाम

केकड़ी, 21 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सावर थाना इलाके के राजपुरा गांव के पास बुधवार शाम को एक डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक सावर में आयोजित भाजपा की बैठक में भाग लेने जा रहे थे। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अजमेर-कोटा राजमार्ग पर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया‌। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चंपावत, सावर उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी, तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा व सावर थाना प्रभारी मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से समझाईश का प्रयास किया।

सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर पत्थर झाड़ियां आदि डालकर लगाया गया जाम।

मोर्चरी में रखवाया शव प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुरा की ओर से आ रहे एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी‌। जिससे बाइक सवार धून्धरी निवासी मुकेश पुत्र जयराम कहार उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई। वहीं मेवाराम पुत्र भैरूलाल कहार उम्र 30 वर्ष गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मृतक के शव व घायल युवक को सावर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। घायल युवक का सावर अस्पताल में उपचार जारी है। मृतक के शव को फिलहाल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। हादसे के बाद डंपर चालक डंपर सहित फरार हो गया‌।

केकड़ी: दुर्घटनाकारित करने वाला डम्पर।

डम्पर को बाजटा के समीप छोड़कर भागा चालक ग्रामीणों ने डम्पर को पीछा कर बाजटा के पास स्थित मियां माता मंदिर के पास पकड़ लिया। इस दौरान डंपर चालक डंपर को खड़ा कर भाग छूटा। सूचना मिलने पर सावर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने हादसे के बाद पहले टांकावास-राजपुरा मार्ग पर घटनास्थल पर ही जाम लगा। इसके बाद सैकड़ो की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने राजपुरा चौराहे पर अजमेर-कोटा राजमार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने राजमार्ग पर पत्थर व कंटीली झाड़ियां लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

केकड़ी: हादसे के बाद मौके पर पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक।

परिवार का इकलौता चिराग बुझा हादसे में मृतक धून्धरी निवासी मुकेश कहार परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार की आजीविका चलाने की जिम्मेदारी मृतक युवक पर ही थी। मृतक युवक के पिता का देहांत एक साल पहले ही हो चुका है। मृतक शादीशुदा है जिसके एक लड़की है। मृतक की मां बुजुर्ग है। हादसे के बाद परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया। जिससे मौहल्ले के लोग गमगीन है।

केकड़ी: हादसे के बाद अजमेर—कोटा मार्ग स्थित राजपुरा चौराहे पर जाम में फंसे वाहन एवं आमजन।

जाम के चलते लगी वाहनों की कतारें सड़क दुर्घटना के बाद अजमेर-कोटा राजमार्ग पर राजपुरा चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जिससे मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान रोड़वेज बसें भी जाम में फंस गई। जिससे यात्री परेशान होते नजर आए।

RELATED ARTICLES