केकड़ी, 07 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न भाजपा मंडल के अध्यक्ष पदों पर मंगलवार को निर्वाचन किया गया। भाजपा अजमेर देहात निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र भार्गव ने रितेश जैन को केकड़ी शहर मंडल, प्यारेलाल खींची को सरवाड़ शहर मण्डल, गजराज कीर को गणेश चौकी मण्डल कादेड़ा, सत्यनारायण गुर्जर को ब्रह्माणी माता मण्डल बघेरा, राजवीर भीचर को वीर सावरकर मण्डल एवं रामेश्वर गोस्वामी को बजरंग ग्रामीण मण्डल का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया है।

ये रहे मौजूद भाजपा के अजमेर स्थित कार्यालय में हुई चुनाव प्रक्रिया के दौरान केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, पूर्व जिला अध्यक्ष बीपी सारस्वत, जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, पवन जैन, जीतमल प्रजापत, जिला उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा, शक्ति सिंह रावत, महेंद्र सिंह मझेवला सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं भाजपा के पदाधिकारियों ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

इन्हें बनाया मण्डल प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्षों की घोषणा के साथ ही शैलेन्द्र भार्गव ने मण्डल प्रतिनिधियों की नियुक्ति भी की है। सूची के अनुसार अर्जुन सिंह शक्तावत को केकड़ी शहर मंडल, दुर्गालाल माली को सरवाड़ शहर मण्डल, आशाराम वैष्णव को गणेश चौकी मण्डल कादेड़ा, कपिल सुवालका को ब्रह्माणी माता मण्डल बघेरा, नेमीचन्द मेवाड़ा को वीर सावरकर मण्डल एवं महावीर धाकड़ को बजरंग ग्रामीण मण्डल का प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
