केकड़ी, 15 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार कि प्रथम वर्षगांठ पर राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक के तत्वावधान में अजमेर रोड स्थित डाक बंगले में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रेड क्रॉस सोसायटी, भारत विकास परिषद, संत निरंकारी मिशन, केकड़ाधीश सेवा समिति एवं बढ़ते कदम संस्थान सहित अन्य संस्थानों ने सहयोग किया। शिविर में 48 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में कई रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया।
रक्तवीरों को किया सम्मानित जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. उदाराम बालोटिया, राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़, उप नियंत्रक डॉ. मुनेश गौड सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। शिविर में काउंसलर विनोद साहू, ब्लड बैंक के महावीर झांकल, पदम जैन, लियाकत अली, सरफराज मोहम्मद, इमरान सहित अन्य ने सहयोग किया।