Wednesday, March 12, 2025
Homeचिकित्सागोविन्द सिंह राजावत की स्मृति में रक्तदान शिविर 12 जनवरी को, सदारा...

गोविन्द सिंह राजावत की स्मृति में रक्तदान शिविर 12 जनवरी को, सदारा में होगा आयोजन, बैठक में दिया तैयारियों को अंतिम रूप

केकड़ी, 04 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा की ओर जयपुर अग्निकांड में शहीद हुए गोविन्द सिंह राजावत की स्मृति में आगामी 12 जनवरी 2025 को सदारा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमे आपसी विचार विमर्श के बाद 11 सौ यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। सचिव आशिफ मोहम्मद बागवान ने बताया कि शिविर में राजकीय जिला चिकित्साय केकड़ी, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर, राजकीय जनाना अस्पताल अजमेर, केशव ब्लड बैंक देवली एवं वंदे ब्लड बैंक जयपुर की टीमें रक्त संग्रहण का कार्य करेगी।

नवीन कार्यकारिणी का किया गठन बैठक में रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे अनिल जैन, रामस्वरूप शर्मा व कुशल जैन को संरक्षक, सदारा सरपंच गोविन्द जैन को अध्यक्ष, आशिफ मोहम्मद बागवान को सचिव, सुमित वैष्णव को कोषाध्यक्ष, दीपक त्रिपाठी को संगठन मंत्री, रवि चावला को प्रचार मंत्री एवं पप्पू कहार को सह सचिव बनाया गया। इस मौके पर माणक जैन, धर्मेश गर्ग, प्रताप कहार, अनिल रेगर, शैतान रेगर, संग्राम गुर्जर, रमेश माली, रामराज कुमावत, महेंद्र बलाई, महेंद्र कहार, घनश्याम नट, हीरानाथ, मनोहर खटीक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES