केकड़ी, 20 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सैकण्डरी विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय सहित वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। विज्ञान का परिणाम 97.73 प्रतिशत, वाणिज्य का परिणाम 98.95, कला का 96.88 प्रतिशत तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 94 प्रतिशत रहा। संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने सोमवार दोपहर 12.15 बजे परिणाम जारी किया। इस अवसर पर सचिव कैलाश चंद्र शर्मा एवं विशेषाधिकारी नीतू यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। परिणामों के केकड़ी के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर केकड़ी का गौरव बढ़ाया है।

श्री सुधासागर विद्या विहार सैकेंडरी विद्यालय केकड़ी में 37 में से 36 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। यहां परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल ने बताया कि विज्ञान संकाय में प्रतिज्ञा विजय पुत्री लक्ष्मण कुमार विजय ने 97.6 प्रतिशत, प्राची जैन पुत्री सांवर लाल जैन ने 95.6 प्रतिशत, रेणु चौधरी पुत्री रामराज चौधरी ने 94.40 प्रतिशत एवं कृतिका राठौड़ पुत्री शिवराज सिंह राठौड़ ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग में प्रियदर्शना बोरदिया पुत्री शैलेन्द्र कुमार बोरदिया ने 92.2 प्रतिशत, प्रियांशी बसेर पुत्री अनिल कुमार बसेर ने 91.6 प्रतिशत एवं सलोनी मित्तल पुत्री राकेश कुमार जैन ने प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी के विद्यार्थियों ने 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। संस्थान सचिव चन्द्रप्रकाश दुबे ने बताया कि कला संकाय में हर्षिता साहू ने 94.00 प्रतिशत, विज्ञान संकाय में प्रशांत प्रजापति ने 92.6% अंक, कृषि संकाय में रौनक खांडल ने 92.08 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल किया। इस वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 79 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें विज्ञान संकाय में 29, कला संकाया में 26 तथा कृषि संख्या में 24 विद्यार्थी शामिल हुए।

सेंट्रल एकेडमी केकड़ी का आर्ट्स, कामर्स एवं साइंस का परीक्षा परिणाम एक बार फिर शत प्रतिशत रहा। प्रिसिंपल प्रमिला जैन ने बताया कि वाणिज्य वर्ग में कृति जैन ने 92.40 प्रतिशत, अर्तिका जैन ने 91.40 प्रतिशत, सौरभ लोढ़ा ने 90.40 प्रतिशत, अविका जैन ने 90 प्रतिशत एवं इशिता जैन ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

इसी प्रकार कला वर्ग में विजय लक्ष्मी खंगारोत ने 92.40 प्रतिशत, अलका गुर्जर ने 90.30 प्रतिशत, अक्षिता गेरोटिया ने 87.30 प्रतिशत एवं तनिशा घोष ने 87.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

इसी प्रकार विज्ञान वर्ग में गर्वित जैन ने 92 प्रतिशत, जान्वी जाट ने 90.20 प्रतिशत, करण सिंह ने 90 प्रतिशत, अंतिमा साहू ने 89 प्रतिशत व शानू सैनी ने 88.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।