Thursday, July 24, 2025
Homeचिकित्साविधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर हुआ बंपर रक्तदान, 32 टीमों ने...

विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर हुआ बंपर रक्तदान, 32 टीमों ने एक दिन में संग्रहित किया 3450 यूनिट रक्त

केकड़ी, 22 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर यहां जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में मंगलवार को मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर ने रक्त संग्रहण का नया इतिहास बनाते हुए पूर्ववर्ती सभी रिकॉर्डो को धराशायी कर दिया। शिविर में केकड़ी, अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, किशनगढ़ व देवली की कुल 32 टीमों ने 3450 यूनिट रक्त संग्रहित किया। इतनी बड़ी संख्या में रक्त संग्रहित होने के साथ ही पिछले साल इसी अवसर पर बना रिकॉर्ड धराशायी हो गया। पिछले साल भी विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर 22 जुलाई को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे कुल 3108 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया था।

केकड़ी: रक्तदान शिविर का अवलोकन करते करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, साथ में है विधायक शत्रुघ्न गौतम।

सीएम ने किया अवलोकन: केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में शामिल होने केकड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले रक्तदान शिविर का अवलोकन किया तथा रक्तवीरों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए तथा रक्तदान की मुहिम में जुटे कार्यकर्ताओं का आभार जताया। शिविर के दौरान रक्तदान करने के लिए युवाओं में जोरदार उत्साह नजर आया। रक्तदान करने में महिलाएं एवं युवतियां भी पीछे नहीं रही। शिविर शाम 7.30 बजे तक चला। इस दौरान भी रक्तवीरों की कतारें लगी हुई थी।

केकड़ी: ब्लड डोनेशन कैम्प में रक्तवीरों का उत्साहवर्धन करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

इन टीमों ने किया रक्त संग्रहण: विधायक शत्रुघ्न गौतम के निजी सचिव अश्विनी शर्मा ने बताया कि शिविर में राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी, जेएलएन हॉस्पिटल अजमेर, जनाना अस्पताल अजमेर, राजस्थान ब्लड बैंक अजमेर, विद्यापति ब्लड बैंक अजमेर, क्षेत्रपाल हॉस्पिटल अजमेर, रामस्नेही हॉस्पिटल भीलवाड़ा, भीलवाड़ा ब्लड बैंक भीलवाड़ा, भारत विकास परिषद ब्लड बैंक कोटा, यज्ञनारायण हॉस्पिटल किशनगढ़, एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर, एसएमएस ट्रॉमा हॉस्पिटल जयपुर, भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल जयपुर, वंदे ब्लड बैंक जयपुर व मरुधर ब्लड बैंक जयपुर की टीमों ने रक्त संग्रहण का कार्य किया।

इन्होंने भी किया रक्त संग्रहण का कार्य: शर्मा के अनुसार आयुष्मान ब्लड बैंक जयपुर, नवजीवन ब्लड बैंक जयपुर, महिला चिकित्सालय जयपुर, गुरुकुल ब्लड बैंक जयपुर, केशव ब्लड बैंक देवली, एसएस ब्लड बैंक जयपुर, दुर्लभ जी ब्लड बैंक जयपुर, श्री राम ब्लड बैंक कोटा, त्रिवेणी बल्ड बैंक अजमेर, स्टेट कैंसर हॉस्पिटल जयपुर, मित्तल हॉस्पिटल अजमेर, यूनिवर्सल ब्लड बैंक जयपुर, राजधानी ब्लड बैंक जयपुर, जन कल्याण ब्लड सेंटर जयपुर, शांति ब्लड बैंक जयपुर, कृष्णा रोटरी ब्लड सेंटर कोटा एवं जयपुरिया हॉस्पिटल जयपुर की टीमों ने भी रक्त संग्रहण का कार्य किया।

केकड़ी: विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का विहंगम दृश्य।

इन्होंने किया सहयोग: विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प में रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा, निरंकारी मिशन, बढ़ते कदम गोशाला संस्थान, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, भारत विकास परिषद, जीवन ज्योति ग्रुप मेवदाखुर्द, एनसीसी, स्काउट, नर्सिंग इंस्टीट्यूट समेत विभिन्न समाजों एवं शिक्षण संस्थानों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सहयोग किया। रक्तदान शिविर की समाप्ति पर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने रक्तवीरों, ब्लड बैंक के प्रभारियों, आयोजन से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं अमूल्य सेवाएं देने वाले स्वयंसेवकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि हासिल हो सकी है।

RELATED ARTICLES