केकड़ी, 31 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कोटा निवासी राजेन्द्र लोढ़ा का बुधवार शाम को जयपुर में हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया। परिजनों ने सामाजिक सरोकार की अनूठी मिसाल पेश करते हुए उनकी इच्छा के अनुसार कोटा मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को देहदान किया। लोढ़ा ने पहले ही देहदान का संकल्प पत्र भर रखा था। यह कोटा मेडिकल कॉलेज में साल का पहला देहदान और अब तक का कुल 55वां देहदान है। स्वर्गीय श्री राजेन्द्र लोढ़ा प्रमुख समाजसेवी एवं धर्मनिष्ठ श्रावक स्वर्गीय श्री सोभागमल जी लोढ़ा (टोंक) के सुपुत्र एवं आदित्य न्यूज नेटवर्क के प्रधान सम्पादक नीरज लोढ़ा के बड़े पिताजी है।

जयपुर में हुआ निधन 81 वर्षीय राजेन्द्र लोढ़ा की न्यू क्लॉथ मार्केट कोटा में राजीव ब्रदर्स के नाम से साड़ियों की दुकान है। गत दिनों हार्ट प्राब्लम होने पर उनके पेसमेकर लगाया गया था। उनकी बुधवार रात को जयपुर में हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्होंने कोटा मेडिकल कॉलेज में देहदान का संकल्प पत्र भर रखा था। ऐसे में उनकी पार्थिव देह को कोटा लाया गया। जहां मेडिकल कॉलेज के डॉ. असीम एवं डॉ. संजय ने घर जाकर पार्थिव देह की जांच की। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.प्रतिभा जायसवाल ने परिवारजन की मौजूदगी में देहदान की प्रकिया पूरी करवाई।

ये रहे मौजूद इस मौके पर पत्नी शोभा लोढ़ा, पुत्र राजीव लोढ़ा व संजय लोढ़ा, पुत्रवधु शिखा व जया, पुत्री रितू लूणिया, दामाद विकास लूणिया, भ्राता महेन्द्र लोढ़ा, सुरेन्द्र लोढ़ा, विजय लोढ़ा व नरेन्द्र लोढ़ा, भतीजे पंकज लोढ़ा, नीरज लोढ़ा, अक्षय लोढ़ा, अमित लोढ़ा व विभोर लोढ़ा सहित अन्य परिजनों और समाज के लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। देहदान की प्रक्रिया पूर्ण होने पर मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.प्रतिभा जायसवाल ने पुत्र राजीव एवं संजय को प्रमाण पत्र सौंपा।
