Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनयातायात नियमों की पालना से सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी, जीवन भी...

यातायात नियमों की पालना से सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी, जीवन भी रहेगा सुरक्षित

केकड़ी, 8 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमों की पालना करना अनिवार्य है। वे बुधवार को पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा माह के तहत निकाली गई वाहन रैली के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यातायात के बढ़ते दबाव के कारण दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इनसे बचने के लिए स्वयं को ही सतर्कता रखना जरूरी है साथ ही यातायात नियमों का पालन करना भी आवश्यक है।

हैलमेट लगाने व सीट बैल्ट बांधने के लिए किया प्रेरित जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता ने कहा कि वाहन चलाने से पहले चालक के पास उचित लाइसेंस होना अनिवार्य है, इसके अभाव में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने एवं कार चालकों को सीट बैल्ट बांध कर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। रैली को पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा एवं जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता ने हरी झण्ड़ी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई।

केकड़ी: सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस एवं परिवहन विभाग की ओर से निकाली गई वाहन रैली को हरी झण्ड़ी दिखा कर रवाना करते अतिथि।

इन मार्गों से निकली रैली वाहन रैली अजमेर रोड स्थित महाराणा प्रताप सर्किल से रवाना हुई। जो अजमेर रोड, बस स्टैण्ड, भैरूगेट, पुराना कोटा रोड, ज्योतिबा फूले सर्किल, परशुराम सर्किल, सावर रोड, बस स्टैण्ड, पुरानी तहसील, तीनबत्ती चौराहा, जूनियां गेट, बघेरा रोड चौराहा, पोकी नाडी होते हुए अजमेर रोड स्थित डाक बंगले पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। इस मौके पर सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सदर थानाधिकारी भंवरलाल, परिवहन निरीक्षक अनिल कायथ, लवलीश टेलर व मनीष कुमार एवं सिटी व सदर थाना पुलिस के जवानों व परिवहन विभाग के कर्मचारियों समेत कई जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES