Friday, August 29, 2025
Homeक्राइम न्यूजएक्सीडेंटल क्लेम के लाखों रुपए हड़पने का मामला, गबन के आरोप में...

एक्सीडेंटल क्लेम के लाखों रुपए हड़पने का मामला, गबन के आरोप में तत्कालीन कोर्ट रीडर गिरफ्तार

केकड़ी, 29 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने एक्सीडेंटल क्लेम की लाखों रुपए की राशि का गबन करने के मामले में कोर्ट के तत्कालीन रीडर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि पीड़िता रेखा ने एक्सीडेंटल क्लेम की अवार्ड रा​शि के भुगतान के लिए 20 मार्च 2024 को कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश किया था। जिस पर न्यायालय ने मूल पत्रावली व यूको बैंक से वर्तमान स्थिति के बारे में रिपोर्ट तलब की। जांच के बाद यूको बैंक ने कोर्ट को अवगत कराया कि डीडी संख्या 698971/0033066 दिनांक 06 जनवरी 2020 राशि 2 लाख 96 हजार 452 रुपए एवं डीडी संख्या 698970/0033065 दिनांक 06 जनवरी 2020 राशि 2 लाख 96 हजार 452 रुपए मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण संख्या 01 द्वारा क्लियरिंग में लगाया गया है।

पद का किया दुरुपयोग: बैंक ने बताया कि उपरोक्त डीडी का भुगतान 9 जनवरी 2020 को अधिकरण में पूर्व में कार्यरत रीडर कमल किशोर भाटी के भारतीय स्टेट बैंक के खाते में किया गया है। यह राशि एक्सीडेंटल क्लेम में पीड़िता की थी। जिसे कमल किशोर भाटी ने एक लोक सेवक के पद का दुरुपयोग करते हुए गबन कर लिया। इस धोखाधड़ी एवं आपराधिक न्यासभंग के आरोप में शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विस्तृत अनुसंधान के बाद पुलिस ने बासिया थाना रायपुर हाल रामदेवनगर बर पुलिस थाना बर जिला ब्यावर निवासी कमल किशोर भाटी (58) पुत्र मोहनलाल भाटी जाति सैन को गिरफ्तार कर लिया।

जांच जारी: पुलिस अब गबन की गई राशि की बरामदगी के लिए आगे की जांच कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, कॉन्स्टेबल तेजमल व मुकेश कुमार की भूमिका सराहनीय रही है। गौरतलब है कि एडीजे केकड़ी नंबर 1 कोर्ट में रीडर के पद पर कार्यरत रहे कमल किशोर भाटी के खिलाफ केकड़ी एवं ब्यावर में इसके अलावा अन्य प्रकरण भी दर्ज हो रखे है। 

संबंधित समाचार पढ़िए…

RELATED ARTICLES