केकड़ी, 22 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में शनिवार रात्रि को घण्टाघर चौराहे पर ‘एक शाम सांवरिया सेठ के नाम’ भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक कलाकार बेगूं के गोकुल शर्मा, भीलवाड़ा की दीपा दाधीच एवं उदयपुर की त्रिशा सुथार ने सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई। इस मौके पर सांवरिया सेठ का भव्य दरबार सजाया गया तथा छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।

श्रद्धालुओं ने किया नृत्य भजन संध्या की शुरुआत दीपा दाधीच ने की। उन्होंने मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे…, खम्मा खम्मा रे म्हारा सांवरिया धणी… समेत कई भजन सुनाकर भजन संध्या को परवान चढ़ाया। इसके बाद गोकुल शर्मा ने आवो रे आवो सांवरिया सेठ केकड़ी नगरी में…, सांवरिया सेठ दे दे, मण्डफिया रा मालिक दे दे…, म्हारा सांवरिया को नाम लिख्यो… समेत अनेक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया।

छप्पन भोग की झांकी सजाई इस दौरान त्रिशा सुधार ने बनो म्हारो चारभुजा रो नाथ, बनी म्हाकी तुलसी लाड़ली…, सुन ले सांवरा मंडफिया वाला, काली गाड़ी लानी है… समेत अनेक भजन सुनाए। भजन संध्या के दौरान इत्र वर्षा एवं छप्पन भोग की आकर्षक झांकी सबके आकर्षण का केन्द्र रही। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। रात साढ़े तीन बजे तक चली भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

इन्होंने किया सहयोग आयोजन में अभिषेक अग्रवाल, सौरभ चौकड़ीवाल, अनूप पिलानिया, राकेश फतेहपुरिया, राजेश देवली, उत्तम जैन योगेश कोडवानी, हिमत सिंह, अरविन्द अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। संपूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण श्री श्याम संकीर्तन यूट्यूब और फेसबुक चैनल पर किया गया। कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।