केकड़ी, 22 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने ड्यूटी के दौरान अस्पताल में कार्यरत महिला कार्मिक को परेशान करने के मामले में यूट्यूबर को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। शहर थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने परिवाद पेश कर बताया कि यूट्यूबर अमरचन्द टेलर आए दिन अस्पताल में आता है तथा रात के समय लैब डिपार्टमेंट में कार्यरत महिला कार्मिक से ड्यूटी के बारे में सवाल जवाब करता है।

सही नहीं है आचरण महिला कार्मिक की गैर मौजूदगी में अन्य स्टॉफ से उसके बारे में पूछताछ करता है। इस तरह यूट्यूबर का आचरण सही नहीं है। यूट्यूबर की इस तरह की गतिविधियों के कारण महिला कार्मिक ड्यूटी के दौरान अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। पुलिस ने परिवाद दर्ज कर अमरचन्द को थाने में तलब कर समझाइश का प्रयास किया। लेकिन अमरचन्द पर इसका कोई असर नहीं हुआ। पुलिस ने अमरचन्द को बीएनएसएस की धारा 170 के तहत शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।