Site icon Aditya News Network – Kekri News

नाबालिग युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, केकड़ी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 30 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत बोराड़ा थाना पुलिस ने नाबालिग युवती का अपहरण करने एवं अन्यत्र ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने 23 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपनी पत्नी के साथ कुएं पर गया हुआ था। इस दौरान उसकी सतरह वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी। शाम को 5 बजे जब वापस घर आए तो नाबालिग पुत्री घर पर नहीं मिली।

केकड़ी: बोराड़ा थाना पुलिस की गिरफ्त में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी।

घटना से पहले युवक ने दी थी धमकी प्रार्थी ने आस पड़ौस व रिश्तेदारी में पुत्री की तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। घटना से चार दिन पहले वहीं के एक युवक ने धमकी दी थी कि तेरी लड़की को भगा कर ले जाऊंगा। तुम जो करना हो कर लेना, मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं पाओगे, तुम से कुछ नहीं होगा। गांव में युवक की तलाश की तो पता चला कि उक्त युवक भी अपने घर पर नहीं है। मुझे आशंका है कि उक्त युवक ही मेरी पुत्री को लेकर चला गया है। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।

बाद में जोड़ी पोक्सो एक्ट की धाराएं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर नाबालिग युवती की तलाश शुरु की गई। पुलिस की विशेष टीम ने युवती को दस्तयाब कर बयान आदि दर्ज किए। बयानों में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस ने प्रकरण में पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़कर अनुसंधान शुरु किया तथा आरोपी को धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी धर्मपाल सिंह, एएसआई रामकिशन, कांस्टेबल अरविन्द, मुकेश व महिला कांस्टेबल सुनीता शामिल है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

नाबालिग युवती गायब, चार दिन पहले एक युवक ने मां को दी थी लड़की भगाने की धमकी

Exit mobile version