Sunday, March 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजनाबालिग युवती गायब, चार दिन पहले एक युवक ने मां को दी...

नाबालिग युवती गायब, चार दिन पहले एक युवक ने मां को दी थी लड़की भगाने की धमकी

केकड़ी, 25 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत बोराड़ा थाना इलाके में नाबालिग युवती को अपहरण कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नाबालिग युवती की तलाश शुरु की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गत 23 जुलाई को वह अपनी पत्नी के साथ कुएं पर गया हुआ था। इस दौरान उसकी सतरह वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी। शाम को 5 बजे जब वापस घर आए तो नाबालिग पुत्री घर पर नहीं मिली। पुत्री की आस पड़ौस व रिश्तेदारी में तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला।

गांव से एक युवक भी है गायब रिपोर्ट में बताया कि घटना से चार दिन पहले वहीं के एक युवक ने मेरी पत्नी को धमकी दी थी कि तेरी लड़की को भगा कर ले जाऊंगा। तुम जो करना हो कर लेना, मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं पाओगे, तुम से कुछ नहीं होगा। गांव में युवक की तलाश की तो पता चला कि उक्त युवक भी अपने घर पर नहीं है। मुझे आशंका है कि उक्त युवक ही मेरी पुत्री को लेकर चला गया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES