केकड़ी, 14 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने की मुख्य मांग को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता शुभम रेवाड़ व एमडीएस विश्वविद्यालय अजमेर के छात्र प्रतिनिधि जाबेर खान द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही छात्र क्रांति पदयात्रा सोमवार को केकड़ी पहुंची। यात्रा का छात्र नेता प्रणव माथुर के नेतृत्व में अजमेर रोड पर भव्य स्वागत किया गया। पदयात्रा अजमेर रोड स्थित बीजासण माता मंदिर से रवाना हुई। जो तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घण्टाघर, जूनियां गेट होते हुए जयपुर रोड पहुंच कर सम्पन्न हुई।
किया जा रहा है जागरूक पदयात्रा को संबोधित करते हुए शुभम रेवाड़ एवं जाबेर खान ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को बहाल करने के मुख्य उद्देश्य को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय से छात्र क्रांति पदयात्रा की शुरुआत की गई है। जो प्रदेश भर में तमाम महाविद्यालय और यूनिवर्सिटी से होकर गुजरेगी। इस दौरान स्टूडेंट्स को छात्र संघ चुनाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। यह यात्रा कोटा पहुंचकर संपन्न होगी। इस मौके पर छात्र नेता धीरज चौधरी, खुशीराम चौधरी, पार्षद नदीम अख्तर, आनंद सैनी, आशीष प्रजापत, गौरव पाराशर, डीके मीणा, प्रमोद सैनी, हंसराज गुर्जर सहित कई छात्र उपस्थित रहे।