Friday, July 25, 2025
Homeराजनीतिकेकड़ी में डेढ़ घण्टा रूकेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, यह रहेगा सीएम का...

केकड़ी में डेढ़ घण्टा रूकेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, यह रहेगा सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

केकड़ी, 21 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 22 जुलाई मंगलवार को केकड़ी आएंगे। वे यहां दोपहर एक बजे हैलीकॉप्टर से राजकीय पीजी कॉलेज ग्राउंड केकड़ी पहुंचेंगे। यहां विधायक शत्रुघ्न गौतम द्वारा सीएम भजनलाल शर्मा का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे 1.15 बजे कृषि मंडी प्रांगण में आएंगे। विधायक शत्रुघ्न गौतम के निजी सचिव अश्विनी शर्मा ने बताया कि वे दोपहर 1:15 बजे से 2.15 बजे तक कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित शिलान्यास व लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे एवं रक्तदान शिविर का अवलोकन करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अपराह्न 2:35 बजे राजकीय पीजी कॉलेज ग्राउंड हेलीपैड से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

इन विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण: समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। जिन विकास कार्यों का लोकार्पण होगा उनमे सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में आईआरडीएफ 30 योजनान्तर्गत 12 सड़कों का निर्माण कार्य (लागत 717.70 लाख रुपए), सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में एम.एस.जी. योजनान्तर्गत 13 सड़कों पर सीसी निर्माण कार्य (लागत 330 लाख रुपए), नगर पालिका केकड़ी द्वारा स्वास्तिक हॉस्पिटल से चंदू बना के मकान तक सीसी सड़क निर्माण कार्य (लागत 49.60 लाख रुपए) एवं नगर पालिका केकड़ी द्वारा राजकीय महाविद्यालय के पास मेला मैदान में गेट, चारदीवारी, डोम व पार्क का विकास कार्य (लागत 386.62 लाख रुपए) प्रमुख है।

RELATED ARTICLES