Thursday, March 13, 2025
Homeशिक्षाबच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सीखा अनुपयोगी सामान से उपयोगी सामान बनाने...

बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सीखा अनुपयोगी सामान से उपयोगी सामान बनाने का तरीका

केकड़ी, 24 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इम्मानुएल मिशन उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को समाजोपयोगी समाज उत्पादक शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को अनुपयोगी वस्तु​ओं से उपयोगी सामान बनाने का तरीका सिखाया गया। बच्चों ने क्रिकेट, कुर्सी रेस व वॉलीबॉल आदि खेलकूद में भाग लिया तथा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि एवं संस्थापक बिचित्र सुना व प्रधानाचार्या रीता सुना ने कक्षा 8 व 10 के विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES