केकड़ी, 25 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा बोहरा काॅलोनी पाण्डुक शिला स्थित ऋषभदेव जिनालय में विनयांजलि सभा “एक संत अरिहंत सा” का आयोजन किया गया। प्रवक्ता नरेश जैन ने बताया कि सभा में संजय कटारिया, प्रो. कैलाशचंद जैन, चन्द्रकला जैन, कैलाशचंद सोनी, मंजू बज, कैलाशचंद पाटनी, सुनिता पाटनी, महावीर टोंग्या, सोनल सोनी, अर्तिका कटारिया और अनाया बज आदि ने विचार व्यक्त करते हुए आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को भावांजलि दी एवं संघ व समाज के लिए किए गए कार्यों का गुणगान किया। वक्ताओं ने आचार्यश्री को भारत रत्न देने की मांग की। इस दौरान “समाधि मृत्यु महोत्सव पाठ” एवं “विद्याधर से विद्यासागर” लघु फिल्म का प्रसारण किया गया। आभार भंवरलाल बज ने जताया। संचालन पदमचंद कासलीवाल ने किया।

शब्दों से दी भावांजलि इसी प्रकार श्री गुणोदय तीर्थ क्षेत्र गुलगांव में रविवार को विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन, महामंत्री सुनील जैन, कोषाध्यक्ष टीकम जैन पीटी, निर्माण कमेटी अध्यक्ष अशोक जैन अजगरा, कमलेश जैन, ओमप्रकाश मंगल, कैलाशचन्द जैन, पंडित माणकचन्द जैन सावर, बंटी जैन, रामप्रसाद, कन्हैयालाल आदि ने जैन आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को शब्दों के माध्यम से श्रद्धासुमन अर्पित किए। शुरुआत में श्रावक श्राविकाओं ने आचार्यश्री के चित्र के समक्ष दीप जलाकर भावांजलि दी। इस मौके पर कई महिला पुरूष मौजूद रहे।