Wednesday, October 15, 2025
Homeशासन प्रशासनडाक चौपाल मेगा कैंप में बच्चों के बनेंगे निःशुल्क आधार, एक ही...

डाक चौपाल मेगा कैंप में बच्चों के बनेंगे निःशुल्क आधार, एक ही छत के नीचे मिलेगा कई सरकारी योजनाओं का लाभ

केकड़ी, 22 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): डाक विभाग की ओर से ‘जन सेवा मिशन’ के तहत मंगलवार 23 सितंबर 2025 को राजपुरा रोड स्थित पारीक संस्था भवन में ‘डाक चौपाल मेगा कैंप’ का आयोजन किया जाएगा। डाकघर ब्यावर के अधीक्षक कमलेश प्रजापत के निर्देशन में आयोजित होने वाले इस कैंप का उद्देश्य आमजन को डाक सेवाओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इस विशेष कैंप में बच्चों के लिए कई महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिसमे सभी बच्चों के निःशुल्क आधार कार्ड बनाए जाएंगे तथा मौजूदा आधार कार्ड में किसी भी प्रकार के अपडेशन का कार्य भी किया जाएगा।

कल्याणकारी योजनाओं की देंगे जानकारी: निरीक्षक डाकघर आदिल हुसैन ने बताया कि कैंप में आधार संबंधी सेवाओं के अलावा डाक विभाग की ओर से भारत सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी तथा इन योजनाओं से जुड़ने के इच्छुक नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाओं के खाते  खोले जाएंगे ताकि वे उनका लाभ उठा सके। डाक विभाग ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे इस ‘डाक चौपाल मेगा कैंप’ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर डाक विभाग की सेवाओं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। यह कैंप आमजन को एक ही स्थान पर कई महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान करने का एक सुनहरा अवसर है।

RELATED ARTICLES