Sunday, November 16, 2025
Homeदेशराष्ट्रीय एकता दिवस पर दौड़े शहरवासी: सरदार पटेल को किया नमन, एकता...

राष्ट्रीय एकता दिवस पर दौड़े शहरवासी: सरदार पटेल को किया नमन, एकता का दिया संदेश

केकड़ी, 01 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शहर थाना पुलिस द्वारा ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर ‘एकता दौड़’ का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस प्रशासन से लेकर आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को देश की एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने दृढ़ संकल्प से देश को एकजुट किया और हम सबको उनकी विरासत को आगे बढ़ाना है।

केकड़ी: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता व अखंडता की शपथ दिलाते पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा।

इन मार्गों से गुजरी एकता दौड़: यह एकता दौड़ शहर थाना परिसर से शुरू हुई और शहर के प्रमुख मार्गों जैसे जनपथ, पटेल मैदान, बीजासण माता मंदिर, अजमेर रोड, बस स्टैण्ड, कचहरी से होते हुए वापस थाना परिसर पहुंचकर सम्पन्न हुई। दौड़ में पुलिस अधिकारी, जवान, स्कूली विद्यार्थी, सीएलजी सदस्य व बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। दौड़ के दौरान युवाओं ने देशभक्ति के नारे लगाए।

RELATED ARTICLES