Friday, August 15, 2025
Homeशासन प्रशासनराजस्थान दिवस समारोह में बिखरे लोक संस्कृति के रंग, शत प्रतिशत मतदान...

राजस्थान दिवस समारोह में बिखरे लोक संस्कृति के रंग, शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ

केकड़ी, 30 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान का स्थापना दिवस समारोह शनिवार को नगर परिषद रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। नोडल अधिकारी बंटी राजपूत ने बताया कि विरासत और संस्कृति के पर्व राजस्थान दिवस का आयोजन पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन, केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी अंचल के सुविख्यात कलाकारों ने मांगणियार गायन, भंवई व कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किए। चरी व घूमर नृत्य दर्शकों के आर्कषण का केन्द्र रहा।

केकड़ी: राजस्थान दिवस समारोह के दौरान मतदाताओं को आमंत्रण भेंट करते उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी।

मतदाताओं को बांटे आमंत्रण पत्र इस दौरान निर्वाचन विभाग के स्वीप दल ने लोकसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान का संदेश देने के लिए गीत आदि प्रस्तुत किए। उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, सरवाड़ तहसीलदार रणछोड़ दास आदि ने मतदाताओं को मतदान का आमंत्रण पत्र भेंट किया। स्वीप प्रभारी जयकांत शर्मा ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES