Thursday, May 1, 2025
Homeशासन प्रशासननगर परिषद में स्थापित हुआ नियंत्रण कक्ष, 24 घण्टे दी जा सकेगी...

नगर परिषद में स्थापित हुआ नियंत्रण कक्ष, 24 घण्टे दी जा सकेगी अग्नि दुर्घटनाओं की सूचना

केकड़ी, 26 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दीपावली पर्व के दौरान आगजनी की घटना होने पर दमकल वाहन पहुंचाने एवं राहत व बचाव कार्य पर प्रभावी मोनिटरिंग करने के लिए नगर परिषद ने नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त विक्रम जोरवाल ने बताया कि नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे खुला रहेगा। राकेश पारीक 9214976082 को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है।

जारी किए दूरभाष नम्बर किसी भी तरह की अग्नि दुर्घटना होने पर आवश्यक व्यवस्था के लिए अग्निशमन प्रभारी अथवा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01467—220002 पर सूचना दी जा सकती है। इसी के साथ तीन शिफ्टों के लिए चिरंजीलाल सैनी, कैलाशचन्द बुनगर एवं मनीष कटारिया के नेतृत्व में दमकलकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

RELATED ARTICLES