केकड़ी, 03 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सिटी थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि रविवार शाम को गश्त के दौरान पुलिस टीम को परशुराम सर्किल पर एक युवक नजर आया, जिसके हाथ में प्लास्टिक का कट्टा था।
युवक ने किया भागने का प्रयास युवक ने पुलिस वाहन को देख इधर उधर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पकड़कर तलाशी तो उसके पास अवैध देशी शराब के 144 पव्वे मिले। युवक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम देवगांव गेट बाहर निवासी मोहित सांसी बताया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर अवैध शराब के पव्वे जब्त कर लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि उक्त युवक अवैध शराब बेचने की फिराक में घूम रहा था।