Wednesday, April 30, 2025
Homeविविधजिला कलक्टर से की शिष्टाचार भेंट, पत्रकार हितों के बारे में की...

जिला कलक्टर से की शिष्टाचार भेंट, पत्रकार हितों के बारे में की चर्चा

केकड़ी, 31 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी ने बुधवार को जिला कलेक्टर श्वेता चौहान से शिष्टाचार भेंट कर पत्रकार हितों के बारे में चर्चा की। इस दौरान जिला कलेक्टर को केकड़ी जिला पत्रकार संघ के गठन के उद्देश्य एवं कार्यकारिणी गठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जोशी ने बताया कि एक अगस्त से 15 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

पंजीकृत पत्रकारों को मिलेगी अनेक सुविधाएं बातचीत के दौरान जिला कलक्टर ने भरोसा दिलाया कि वे राजस्थान सरकार के नियमानुसार पत्रकारों को मिलने वाली हर सुविधा दिलवाने के लिए तत्पर है। उन्होंने केकड़ी क्षेत्र में अधिस्वीकृत पत्रकारों की जानकारी ली तथा साथ ही अधिस्वीकरण मामलों में पात्रता रखने वाले सभी पत्रकारों की फाइलों की नियमानुसार जांच करवाकर उनकी अभिशंसा करने का भी भरोसा दिलाया। इसी के साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

RELATED ARTICLES