केकड़ी, 24 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी में मंगलवार को कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. पुनीत आर शाह ने बताया कि कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन प्रोग्राम के एक्सपर्ट ट्रेनर जोधपुर के डॉ. राजेंद्र तातेड़ ने कॉलेज के शिक्षकों, छात्र छात्राओं, चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया।
कब काम करती है सीपीआर प्रशिक्षण के दौरान डॉ. तातेड़ ने बताया कि सीपीआर एक तरह की प्राथमिक चिकित्सा यानी फर्स्ट एड है, जिसके द्वारा किसी पीड़ित को सांस लेने में दिक्कत हो रही हो, दिल की धड़कन अचानक रूक गई हो, पानी मे डूब जाने या श्वास नली में कुछ फंस जाने की जानलेवा स्थिति में तत्काल सीपीआर से बचाने की संभावना बढ़ जाती है।
इन्होंने किया सहयोग इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केंद्र के निदेशक डॉ. राकेश शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। अंत में होम्योपैथी फार्मेसी विभाग के डॉ. राजेश कुमार मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन मानव विकास संसाधन विभाग की समन्वयक डॉ. आस्था माथुर ने किया।