Site icon Aditya News Network – Kekri News

जंगली सूअरों के आतंक से फसलें हुई बर्बाद, किसानों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, मुआवजा व नियंत्रण अभियान चलाने की मांग

केकड़ी: उपखण्ड कार्यालय के कार्मिक को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण।

केकड़ी, 10 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के लसाड़िया, छाबड़िया, कणोंज, देवगांव व केसरपुरा क्षेत्रों में जंगली सूअरों के बढ़ते हमलों से किसानों की फसलें लगातार बर्बाद हो रही हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने भाजपा नेता गिरधर सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि सूअर रात के समय झुंड में खेतों में घुसकर गेहूं, चना, सरसों, मूंगफली, मक्का व सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों का कहना है कि इससे उनकी पूरी सीजन की मेहनत व लागत बर्बाद हो गई है, जिससे सीमांत किसानों की आर्थिक स्थिति गंभीर रूप से प्रभावित हुई है।

घायल हुए कई किसान: जंगली जानवरों को खेतों में घुसने से रोकने के प्रयास में कुछ ग्रामीण घायल भी हुए हैं जिससे इलाके में चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वन विभाग और प्रशासन को कई बार शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से जंगली सूअरों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाने, संयुक्त कार्रवाई करने, फसल नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा देने, गांवों में ट्रेंच व वायर फेंसिंग लगाने व उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में रात्रि गश्त शुरू करने की मांग की है।

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के गठन की मांग: इसके अलावा उन्होंने सोलर फेंसिंग पर सब्सिडी देने व पंचायत स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के गठन की भी मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि कृषि ही उनकी मुख्य आजीविका है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो किसानों की आर्थिक स्थिति गंभीर संकट में पड़ जाएगी। इस अवसर पर पूर्व सरपंच गणेश लाल शर्मा, मनराज बैरवा, बनवारी बैरवा, जीतराम जाट, सुरेश, रामदेव, छीतर, दिनेश, छोटू, रामावतार सिखवाल, सत्यनारायण, बद्री, महावीर, राजेश, शंकर लाल, किशनगोपाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Exit mobile version