Wednesday, October 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजसाइबर क्राइम अलर्ट: अतिरिक्त जिला कलक्टर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी...

साइबर क्राइम अलर्ट: अतिरिक्त जिला कलक्टर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी का प्रयास, लोगों को भेजी जा रही है फ्रेंड रिक्वेस्ट

केकड़ी, 26 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): साइबर अपराधियों ने अब प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। केकड़ी के अतिरिक्त जिला कलक्टर (ADM) चंद्रशेखर भण्डारी के नाम व फोटो का इस्तेमाल करके एक फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल (Fake ID) बनाने का मामला सामने आया है। इस फेक आईडी के माध्यम से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट (अनुरोध) भेजे जा रहे है, साथ ही मैसेज व यहां तक कि कॉल भी किए जा रहे है। मामले की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्डारी ने साइबर एक्ट के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुए फेसबुक को अपनी कंपलेन्ट दी है।

रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, सतर्क रहें: भण्डारी ने सभी नागरिकों से सावधान व सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रोफाइल उनकी नहीं है। साइबर क्रिमिनल द्वारा उनके नाम व फोटो का इस्तेमाल करके बनाई गई इस फेक आईडी से किसी भी तरह की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें तथा न ही किसी मैसेज या कॉल का रिप्लाई करें। भण्डारी ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे फर्जीवाड़े का उद्देश्य लोगों को बरगलाकर आर्थिक ठगी या अन्य अवैध गतिविधियों को अंजाम देना हो सकता है। इस गंभीर साइबर अपराध के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES