Thursday, May 1, 2025
Homeसमाजदधीचि जयंती समारोह: हवन यज्ञ में दी आहूतियां, शोभायात्रा में गूंजे जयकारे,...

दधीचि जयंती समारोह: हवन यज्ञ में दी आहूतियां, शोभायात्रा में गूंजे जयकारे, अधिवेशन में किया भामाशाहों का सम्मान

केकड़ी, 11 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दाधीच समाज के तत्वावधान में बुधवार को महर्षि दधीचि ऋषि की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के कई महिला-पुरूष सम्मिलित हुए। जूनियां गेट स्थित दाधीच शिव बगीची से प्रारम्भ हुई शोभायात्रा में महर्षि दधीचि ऋषि के चित्र की झांकी सम्मिलित थी, जिसके आगे-आगे समाज के महिला-पुरूष, युवक-युवतियां सहित कई बालक-बालिकाएं महर्षि दधीचि ऋषि की जयघोष करते हुए चल रहे थे।

महर्षि दधीचि के लगाए जयकारे इन मार्गों से निकली  शोभायात्रा घंटाघर, सदर बाजार, पटवार भवन, खिड़की गेट, अजमेरी गेट होते हुए पुन: दाधीच बगीची पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा में सैंकड़ो की तादाद में समाज की महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। युवाओं ने दधीचि ऋषि अमर रहे, दधीचि तेरा यह बलिदान आदि नारे लगाए। शोभायात्रा के संयोजन में कमल दाधीच, रोहित त्रिपाठी, मुकेश दाधीच, अमित दाधीच आदि ने विशेष सहयोग किया।

केकड़ी: महर्षि दधीचि जयंती समारोह में प्रतिभा को सम्मानित करते अतिथि।

हवन यज्ञ में दी आहूतियां समाज के प्रचार प्रसार मंत्री प्रियंक दाधीच ने बताया कि सुबह बगीची में हवन पूजन के कार्यक्रम हुए जिसमे छीतरमल दाधीच, अध्यक्ष हरिप्रसाद मुंशी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र दाधीच, भारत भूषण दाधीच, सुरेश आचार्य आदि ने विशेष योगदान दिया। बाद में महासमिति का अधिवेशन हुआ जिसमें कई मुद्दों पर आवश्यक विचार विमर्श किया गया। संचालन कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच ने किया।

दान की प्रतिमूर्ति थे मह​र्षि दधीचि कार्यक्रम में अधिवक्ता बद्री विशाल दाधीच, कृष्ण गोपाल शर्मा, राधा कृष्ण जोशी, अशोक व्यास, घनश्याम आचार्य एवं सुरेंद्र जोशी सहित अन्य ने महर्षि दधीचि ऋषि की जयंती पर प्रकाश डालते हुए उन्हे त्याग, तपस्या व दान की प्रतिमूर्ति बताया। कार्यक्रम के दौरान समाज के भामाशाहों एवं दानदाताओं का अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरूष मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES