Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनडोर स्टेप डिलेवरी का आदेश निरस्त करने की मांग, राशन डीलरों ने...

डोर स्टेप डिलेवरी का आदेश निरस्त करने की मांग, राशन डीलरों ने सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 02 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राशन डीलरों के प्रतिनिधिमण्डल ने अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपकर डोर स्टेप डिलेवरी का आदेश निरस्त करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि सरकार ने एनएफएसए योजना के तहत 18 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के उपभोक्ताओं तथा नि:शक्तजनों के लिए डोर स्टेप डिलेवरी की योजना लागू की है। सरकार का यह निर्णय एकतरफा है। इस निर्णय से राशन डीलरों को अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ेगी। उन्होंने मांग की कि राशन वितरण का कार्य पहले की तरह ही जारी रखा जाए।

नियमित वितरण कार्य होगा प्रभावित ज्ञापन में बताया कि डोर स्टेप डिलेवरी के कारण नियमित वितरण कार्य प्रभावित होगा, राशन डीलर दुकान पर अनुपस्थित रहेगा, जिसका अन्य उपभोक्ता विरोध करेंगे। इसी के साथ इस योजना में कई अन्य विसंगतियां है, जिनका योजना लागू करने से पहले निवारण होना जरूरी है। ऐसे में फिलहाल डोर स्टेप डिलेवरी के निर्णय को निरस्त किया जाए, ताकि राशन डीलर अनावश्यक परेशानियों से बच सके। इस मौके पर संघ के प्रदेश प्रतिनिधि शिवराज चौधरी, जिला अध्यक्ष रामदेव लोधा सहित कई राशन डीलर मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES