Tuesday, June 17, 2025
Homeशासन प्रशासनजिला कलक्टर ने कृषि एवं उद्यान विभाग की गतिविधियों का किया निरीक्षण,...

जिला कलक्टर ने कृषि एवं उद्यान विभाग की गतिविधियों का किया निरीक्षण, खेतीबाड़ी में नवीन तकनीक का समावेश करने पर दिया जोर

केकड़ी, 02 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर श्वेता चौहान मंगलवार को क्षेत्र के दौरे पर रही। इस दौरान उन्होंने कृषि एवं उद्यानिकी की गतिविधियों का निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार राकेश कुमार अटल ने बताया कि जिला कलक्टर चौहान ने हिंगोनियां में श्रीराम ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड़ के कस्टम हायर सेंटर का निरीक्षण किया तथा यहां संचालित यंत्रों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सहकारी समिति परिसर में पौधारोपण भी किया। इसके बाद वे स्यार पहुंची, जहां अनुदानित कांटेदार तारबंदी योजना का निरीक्षण किया एवं योजना की जानकारी प्राप्त की।

योजनाओं की दी जानकारी दौरे के दौरान चौहान ने प्लास्टिक मल्चिंग तथा ग्रीन हाउस का निरीक्षण भी किया। सहायक निदेशक कृषि विस्तार रामनिवास जांगिड़ ने कृषि विभाग द्वारा सं​चालित योजनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर सेवानिवृत उपनिदेशक कृषि हेमराज मीणा, उद्यान विभाग के शिवलाल यादव, रामजीवन मीणा, सुनिता चौधरी, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी सत्यनारायण खटीक, कृषि पर्यवेक्षक अनिता चौधरी, मीनू जीनगर एवं सेवानिवृत सहायक कृषि अधिकारी नारायण सिंह राठौड़ सहित अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES