केकड़ी, 03 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय क्षेत्र के देवलियाकलां के ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ को ज्ञापन सौंपकर अवैध बजरी खनन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि देवलियाकलां गांव की सरहद पर स्थित खारी नदी से ट्रैक्टर व डम्पर मालिक धडल्ले से अवैध बजरी खनन कर रहे है। अवैध खनन के कारण नदी की बजरी खत्म होने की कगार पर पहुंच चुकी है। इसी के साथ आसपास के सभी कुओं का जलस्तर नीचे चला गया है।
महिलाओं पर कसते है अश्लील फब्तियां बजरी के अवैध खनन से रोकने पर कपितय ट्रैक्टर व डम्पर चालक ग्रामवासियों से लड़ाई झगड़ा करते है तथा महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसते है। ये लोग पुलिस व प्रशासन के बारे में भी अनर्गत बातें कहते है। गांव की शांति कायम रखने के लिए अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मौके पर सीताराम यादव, रामस्वरूप कीर, जगदीश कीर व रामलाल समेत अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।