Tuesday, January 20, 2026
Homeधर्म एवं संस्कृतिसंत रामपाल महाराज के सत्संग में उमड़े श्रद्धालु, सामाजिक बुराइयों को जड़...

संत रामपाल महाराज के सत्संग में उमड़े श्रद्धालु, सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने का किया आह्वान

केकड़ी, 18 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कादेड़ा रोड स्थित पटेल मैरिज गार्डन में रविवार को संत रामपाल महाराज के सानिध्य में एक दिवसीय भव्य सत्संग का आयोजन किया गया। बड़ी स्क्रीन के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ उठाया तथा सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध एकजुट होने का संकल्प लिया। सत्संग के दौरान संत रामपाल जी महाराज ने अपने प्रवचनों में पाखंडवाद, आडंबर व सामाजिक बुराइयों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जब तक समाज से शराब, तंबाकू, बीड़ी व सिगरेट जैसे नशीले पदार्थ खत्म नहीं होंगे, तब तक एक आदर्श समाज का निर्माण संभव नहीं है। आज उनके मार्गदर्शन में लाखों लोग नशे की लत त्याग कर एक सम्मानजनक और सात्विक जीवन जी रहे हैं।

दहेज मुक्त भारत की परिकल्पना: संत जी ने दहेज को समाज के लिए एक बड़ा अभिशाप बताते हुए सादगीपूर्ण विवाह (रमैनी) पर जोर दिया। सत्संग में बताया गया कि संत जी के सानिध्य में वर्ष में छह बार सामूहिक दहेज मुक्त विवाह संपन्न होते हैं, जिससे आर्थिक बोझ कम हो रहा है व कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों पर रोक लग रही है। आध्यात्मिक चर्चा करते हुए संत जी ने चोरी व भ्रष्टाचार को महापाप बताया। उन्होंने शास्त्र-आधारित भक्ति के माध्यम से लालच व तृष्णा को मिटाने का मार्ग दिखाया। साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त प्राणी एक ही परमात्मा की संतान हैं, इसलिए जातिगत भेदभाव त्याग कर मानवता का मार्ग अपनाना चाहिए।

RELATED ARTICLES