केकड़ी, 14 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर रोड पर नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर व लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत मंगलवार रात्रि में श्री श्याम प्रेमी सेवा समिति एवं पोकी नाडी विकास समिति के तत्वावधान में रासलीला एवं नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया। श्री गिर्राज ब्रज कला संगम श्रीधाम गोवर्धन के मुकुट बिहारी कौशिक के निर्देशन में कलाकारों ने रासलीला के विविध प्रसंगों की आकर्षक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मयूर नृत्य व फूलों की होली से रिझाया रासलीला एवं नृत्य नाटिका के दौरान गोवर्धन से आए कलाकारों ने तेरा दर तो बिहारी जी दुखियों का सहारा है…, मेरी लगी श्याम संग प्रीत कि दुनियां क्या जाने… समेत अनेक भजनों पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी। मयूर नृत्य एवं फूलों की होली सबके आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान कलाकारों ने विभिन्न प्रसंगों पर नृत्य एवं अभिनय की छटा बिखेरी। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सुरेन्द्र जोशी ने किया।
केकड़ीः रासलीला के दौरान मौजूद पुरुष श्रद्धालु।
केकड़ीः रासलीला के दौरान मौजूद महिला श्रद्धालु।