केकड़ी, 8 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नवनियुक्त विकास अधिकारी दिशी शर्मा ने कहा कि पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन उनकी पहली प्राथमिकता है। वे मंगलवार को पंचायत समिति केकड़ी में विकास अधिकारी का पद ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को मिले इसके लिए हरसंभव उपाय अमल में लाए जाएंगे। साथ ही महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए मॉनिटरिंग की प्रभावी व्यवस्था की जाएगी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद शर्मा ने सभी कर्मचारियों से मुलाकात की व पंचायत समिति परिसर का अवलोकन किया।

ये रहे मौजूद इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, एसीईओ एवं निवर्तमान विकास अधिकारी त्रिलोकाराम दहिया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, पूर्व बीडीओ बीरबल सिंह जानू, अतिरिक्त विकास अधिकारी रमेश चन्द्र गुर्जर, महेन्द्र सिंह, ब्लॉक साक्षरता समन्वयक रामनारायण पांचाल, पूर्व सरपंच राजवीर हावा, मनीष शर्मा, सत्यनारायण धाकड़, महेश शर्मा, दिनेश पाठक, दीपक सिंह, भियाराम लामरोड़, रामअवतार छाबा सहित कई जने मौजूद रहे। गौरतलब है कि दिशी शर्मा केकड़ी में पदस्थापित पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा की पत्नी है तथा वे केकड़ी से पहले भैरून्दा जिला नागौर में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थी।