Thursday, May 1, 2025
Homeशासन प्रशासनजिला बार एसोसिएशन ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ, रैली...

जिला बार एसोसिएशन ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ, रैली निकालकर जताया विरोध

केकड़ी, 30 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकडी जिला हटाने की अटकलों के बीच चल रहे जिला बचाओ अभियान के तहत सोमवार को जिला बार एसोसिएशन ने घंटाघर पर सदबुद्धि यज्ञ किया। पिछले पांच दिन से बार एसोसिएशन की ओर से जिला बचाने के लिए संघर्ष किया जा रहा है। सवेरे कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने उपखंड कार्यालय के बाहर धरना दिया। इसके बाद रैली निकाली गई, जो घंटाघर पहुंची। रैली के दौरान अधिवक्ता केकडी जिला बचाओ के नारे लगाते हुए चल रहे थे।

जमा हुई भीड़ घंटाघर पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से हवन यज्ञ में आहूतियां देकर सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की। इस मौके पर आर्य समाज के अग्निहोत्री अशोक आर्य ने हवन कुंड में आहुतियां दिलाई। सरकार को सद्बुद्धि देने के आयोजित यज्ञ को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना हरा कि जिला हटाने की फुसफुसाहट से आमजन में गहरी निराशा है। सरकार को उचित तरीके से इसका स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए।

केकड़ी: जिला बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित सद्बुद्धि यज्ञ में आहूतियां देते वकील।

सरवार का रवैया गैर जिम्मेदाराना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामावतार मीणा ने बताया कि कई दिनों से अधिवक्ताओं की ओर से आन्दोलन किया जा रहा है, लेकिन अब भी राज्य सरकार गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रही है। जिससे आमजन में आक्रोश बढता जा रहा है। सरकार को अपने उदासीन रवैये को छोड़कर समय रहते केकड़ी जिले को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए अन्यथा सरकार को इसके परिणाम भुगतने होंगे।

सभी मानकों पर खरा है केकड़ी मीणा ने कहा कि जिले के सभी मानकों पर केकडी जिला खरा है, लेकिन फिर भी भाजपा नेता केकडी जिले को हटाने को लेकर बयानबाजी कर रहे है। सरकार ने केकड़ी जिले में कार्यरत एसपी को भी हटाकर केकडी एसपी का अतिरिक्त चार्ज अजमेर एसपी को दे दिया है। जिससे आमजन में भारी आक्रोश है। ऐसे में जब तक सरकार स्थिति स्पष्ट नहीं कर देती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES