Sunday, June 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजशिकार की फिराक में घूम रहा युवक गिरफ्तार, अवैध हथियार भी जब्त

शिकार की फिराक में घूम रहा युवक गिरफ्तार, अवैध हथियार भी जब्त

केकड़ी, 08 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत मोर थाना पुलिस ने शिकार की तलाश में घूम रहे युवक को गिरफ्तार कर अवैध हथियार जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

छिपने का किया प्रयास मोर थाना पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि कुहाड़ा रोड पर बने पॉवर हाउस के पीछे जंगल में एक व्यक्ति बंदूक लेकर शिकार की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर टोपीदार बंदूक लेकर वहां घूम रहे युवक ने बबूल की झाड़ियों की ओट में छिपने का प्रयास किया। पुलिस जाब्ते ने युवक को पकड़ कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बंशी बावरी पुत्र गुलाब जाति बावरी उम्र 40 वर्ष निवासी लाम्बाखुर्द थाना मोर जिला केकड़ी बताया।

लाइसेंस के बारे में जताई अनभिज्ञता पुलिस टीम ने बंशी से टोपीदार बंदूक का लाइसेंस मांगा तो उसने अनभिज्ञता जताई। अवैध बंदूक लेकर यहां घूमने का प्रयोजन पूछा तो उसने शिकार के लिए आने की बात कही। पुलिस ने आयुध अधिनियम 1959 (आर्म्स एक्ट) की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर बंशी बावरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल श्रवण, लोकेश, रामराज व राजेन्द्र शामिल है।

RELATED ARTICLES